विवाह की वाधाएँ दूर करें
बहुतेरे परिवार में शिकायतें मिलती है कि, बेटे की शादी तय होते होते रह गई। बेटी के लिए बात पक्की हो गई थी, लेकिन अचानक इंकार कर गए लोग। ऐसे वाधा रुकावटों में कहीं मंगला-मंगली का दोष, तो कहीं कालसर्प का दोष और कहीं कुंडली का न मिलने का दोष। विवाह के लिए ऐसी तमाम तरह की घटनाएं रुकावटें देखने सुनने को मिलती रहती है।
और वैवाहिक वाधा रूकावट का यह विषय किसी भी घर परिवार में तनाव का कारण बन जाता है। हालाँकि मेरे अनुभव से मैंने कई बार वास्तु दोष को कारण मानते हुए उपाय कई लोगों को बताया तो लाभ भी जरुर देखा गया। क्योंकि भूमि दोष और वास्तु दोष का असर निश्चित नकारात्मक होता है। वास्तु दोष के कारण घर के सभी सदस्यों को अपने मामले में बेवजह वाधा , रूकावट, नुकसान या असफलता मिलता रहता है। इसके लिए वास्तु विशेषज्ञ से मिलकर परामर्श जरुर लेनी चाहिए।
यह विचार कई तरह से फायदेमंद रहता है। क्योंकि यह वास्तु सम्मत है कि, विवाह योग्य लड़का या लड़की यदि घर या कमरे के वायव्य दिशा (उo पo दिशा) में शयन करता है तो उसका विवाह शीघ्र होना तय है। किन्तु इसमें वाधा रुकावटों के और भी कारण हो सकते हैं। जैसे ईशान अर्थात पूर्व उत्तर दिशा में शौचालय का होना, भूमि के मध्य में कुंवा या किसी तरह का बोरिंग होना आदि। जो भी हो, किन्तु वास्तु दोष का ख़त्म होना आवश्यक है। यथा शीघ्र वास्तु सलाहकार से मिलकर दोष का उपाय करना चाहिए। आइए वैवाहिक वाधा से मुक्ति और इसमें शीघ्र सफलता के लिए कुछ सटीक उपाय की करते हैं। यह वास्तु के भी अनुकूल है।
1- आपके यहाँ पूरब उत्तर दिशा में यदि पूजा रूम या पूजा स्थान है तो सही है। यहाँ विवाह योग्य पुत्र या पुत्री को कुल 43 दिन तक एक पूजा प्रक्रिया करनी होगी जिससे दोष ख़त्म हो। यानि सूर्यास्त के बाद पूजा स्थान पर एक प्लेट रखें। उसमें फूल की पंखुरिया बिखेरें। उसके ऊपर उल्टा करके गिलास रखें ताकि फूल उसके अन्दर आ जाए। गिलास के ऊपर शुद्ध घी का दीपक जलाएं। ऐसा रोज 43 दिन करना है। और यह कार्य गुरुवार के दिन से आरम्भ करना है।
2- गुरुवार के ही दिन सूर्यास्त के बाद पुत्र या पुत्री एक बाल्टी पानी लेकर उसमें एक संतरा और आधी चमच हल्दी का पाउडर डालकर पानी रातभर वैसे ही रहने दे। प्रातः सूर्य उगने से पहले उस पानी से स्नान कर ले और संतरा किसी मंदिर में रख दें या नदी में बहा दें।
3- अपने घर के पूजा स्थान में सिद्ध, प्राण प्रतिष्ठित वास्तु यन्त्र; विवाह यन्त्र और शुद्ध पारे का शिवलिंग सोमवार के दिन स्थापित कर कामना करें।
4- छः रत्ती का पुखराज या टोपाज गुरुवार के दिन सिद्ध कराकर पुत्री बाएँ हाथ की तर्जनी में पहने या पुत्र दाएं हाथ की तर्जनी में पहनें।
5- एक छोटे से भोजपत्र के टुकड़े पर केसर से शीघ्र विवाह कामना लिखें और उसे लपेटकर शहद की सीसी में बंदकर कहीं रख दें। कामना पूरी होने पर सीसी बहती नदी में डालकर बिना पीछे देखे घर चले आएं।
6- सूर्योदय के समय अपने मकान के उत्तर पश्चिम वाले कमरे या स्थान पर पूरब की ओर मुंह करके बैठ जाएँ और सूर्य की लालिमा स्मरण करते हुए विवाह की कामना पूरी श्रद्धा और इच्छाशक्ति के साथ 11 बार दुहराएं तो विवाह वाधा निश्चित ही समाप्त होता है।
ये सारे उपाय मैंने प्रयोग कराएं है। इसका परिणाम निकलने में 90 दिन काफी होता है। इन सभी उपायों को संपन्न करें, निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी हमारी मंगल कामना है। आप तनावमुक्त हों और वैवाहिक समस्या ख़त्म होकर सुख सम्रद्धि की प्राप्ति हो। इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की उत्सुकता मन में आए तो हमारे नंबर पर फोन करके निःसंकोच पूछ लें, आपको संतोषजनक उत्तर मिलेगा।
हमारा जीमेल एड्रेस ashokbhaiya666@gmail.com
(अपना नाम पता हमारे फोन नंबर पर SMS मैसेज कर दें ताकि समय समय पर आवश्यक जानकारी दी जा सके तथा फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए अपना फेसबुक खोले और सर्च बॉक्स में Ashok Bhaiya टाइप करके हमारे प्रोफाइल से एक दो मैटर शेयर क्लिक कर दें)
अशोक भैया +91 - 9565120423
(विश्व शांति राष्ट्र एकता )
आपके घर परिवार में कोई वैवाहिक रुकावट या कोई समस्या हो तो निःसंकोच बताएं।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
Deleteआपने हमें जीमेल पर मैसेज किया था. आपको समाधान जा चूका है. कभी भी कोई समस्या हो आप हमें याद कर सकती हैं. मेरा न. 8447858941 अशोक भैया वैसे कोई भी ऐसी समस्या नहीं जिसका समाधान दुनिया में न हो. सब कुछ संभव है.
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteसम्मोहन - वशीकरण, आर्थिक - पारिवारिक टेंशन, नौकरी - व्यवसाय या अपने किसी भी समस्या की, निःशुल्क समाधान के लिए फोन करें या हमें व्हाट्सअप पर 9565120423 मैसेज करें. सहयोग दिया जायेगा.- अशोक भैया (समस्या ही समाधान है)
ReplyDelete