Sunday, 20 December 2015

समस्या ही समाधान है.

                    समस्या ही समाधान है.

अब आपकी समस्याओं का समाधान आपके नगर, शहर और नजदीकी स्तर पर भी होने जा रहा है. इसके लिए आप अपनी समस्या या जरुरत अधिकतम 30 शब्दों में अपने  नाम पता और मोबाइल न. के  साथ  हमें  मैसेज  कर  सकते  हैं. हमारा प्रयास होगा,  आपकी  समस्या  समाप्त  होकर आपको  सुख शांति समृद्धि की प्राप्ति हो.    - अशोक भैया   9565120423

99- हमें कोई अच्छा रोजगार चाहिए. मैं पूरी ईमानदारी से सेवा कार्य का विश्वास दिलाता हूँ. आसपास या
नजदीक शहर में भी चल सकता है.    रमाकांत, छत्तीसगढ़ से. मो. न.  8720062683 
100- मेरी समस्या है, मैं यहाँ बिजनेश करता हूँ, लेकिन कुछ दिनों से जमीन के विवाद में उलझा हूँ, मैं  
नजदीकी तौर पर किसी सहयोगी की उम्मीद रखता हूँ जो मेरा सहयोग कर सके.  
- सुजीत कुंडू - दार्जिलिंग. से. मो.न.  9679192251
101- वैवाहिक सूचना, शादी में बार बार वधाएं आ रही है. उपाय बताएं या सहयोग करावें. हमारे न पर बात
किया जा सकता है.  - कमलेश कुमार, श्री गंगा नगर से,  - मो.न.  8385950001
102- हमें जॉब चाहिए,  मेरी जॉब की प्राब्लम है. मैं पूरी ईमानदारी से सेवा का वचन देता हूँ. मैं एन टी पी सी में
जॉब करता था जो अब नहीं है.  - उदयनन्द त्रिपाठी, रामपुर-प्रभापुर से, मो.न.  7607528022
103- आफसेट प्रेस बिक्री, मैं यहाँ कानपुर में आफसेट प्रेस चलाता  था, जो अब किसी कारण मुझे काम बंद करना पड़ रहा है. अतः कोई सज्जन चाहें तो खरीद सकते हैं.  - राकेश जी, कानपुर से.  मो.न.  7607058085
104- वैवाहिक सूचना, विवाह के लिए वार्ता आमंत्रित है. सुन्दर सुयोग्य वधु की आवश्यकता है. किसी प्रकार 
का कोई विशेष अनुबंध नहीं है.  - गणेश हरिभाऊ, अहमदाबाद, गुज से. मो.न.  7767815290
105- वैवाहिक सूचना, एक शिल्पकार युवक के लिए सुन्दर, शिक्षित वधु चाहिए. किसी प्रकार की जाति बंधन
नहीं. - वाराणसी उ० प्र० से.  मो.न.  7084124769
106- किराये पर उपलब्ध,  दो कमरे का सेपरेट फ़्लैट उपलब्ध है. फेमिली वाले बंधू संपर्क कर लाभ उठा सकते हैं. वाराणसी उ० प्र० से.  मो.न. 9580909900
107- आवश्यकता है -  मोटर पार्ट्स की प्रतिष्ठान के लिए सेल्समैन और कम्प्यूटर बिलिंग आपरेटर के लिए संपर्क कर सकते हैं.  वाराणसी उ० प्र० से.  मो.न.  9415451452
108- सहयोगी की आवश्यकता है -  भैया जी, कुछ लोग मेरा पैसा लिए हैं जो अब दे नहीं रहे हैं. क्या हमारी कोई मदद कर सकता है ? मैं यहाँ फिल्म में एक्टिंग और डायरेक्शन लाइन में हूँ. शिवेंदु आर महाजन. मुंबई महा०, से.  मो.न. 9920028008
 109- समस्या है, .......................................................................................                                                                                                      जयपुर, राज० से,   मो.न. 0000000000
जीवन की श्रेष्ठता श्रेष्ठ कर्मों पर ही निर्भर है. सौभाग्य जब खिलता है तो किसी के मन में मानव सेवा का विचार पनपता है. और.....   यही जीवन  में  महापुण्य  का काम होता  है. संस्थान के  इस  आयोजन में आपका  हार्दिक स्वागत है. आज समाज में हर व्यक्ति किसी न किसी या अनेक समस्याओं से  घिरा हुआ है. कई बार  समस्या का समाधान अपने आस  पास  नजदीक भी होता है, दुर्भाग्यवश इसकी  जानकारी  हमें  नहीं  होती. अतः  आप अपनी समस्या या जरुरत  30  शब्दों  के  साथ अपने नाम पता और मोबाइल न के साथ मैसेज कर दें. आपका सहयोग किया जायेगा. -धन्यवाद !    - अशोक भैया   9565120423
नोट :- हमारे सभी मित्र बंधू, भाई बहनों, शुभचिंतकों और  पाठकों  से  अनुरोध है,  इस  महा  शुभ आयोजन में प्रकाशित समस्याओं अथवा जरूरतों का समाधान आपकी  नजर  में भी हो सकता है. यदि ऐसा है तो प्रकाशित समस्या युक्त व्यक्ति को फोन करते हुए उनका सहयोग करें. यह  कार्य  आपके  जीवन में महा पुण्य का कार्य होगा. अतः इस दुर्गम आयोजन में आपका सहयोग आवश्यक है. - सधन्यवाद !!!

Saturday, 5 December 2015

महा वशीकरण सिद्ध कवच



      महा वशीकरण सिद्ध कवच

हमारे फेसबुक से जुड़े सभी मित्र परिचित, भाई बंधू और समस्याग्रस्त बहनों के तरक्की और विभिन्न लाभ के लिए संस्थान द्वारा समस्याओं पर शोध करते हुए इस अद्भुत कवच का निर्माण किया गया है. जिसको विधि पूर्वक धारण करते ही भिन्न भिन्न लाभ मिलना आरम्भ हो जाता है. अतः यह शरीर को स्पर्श करते ही आपके अंदर की हिप्नोटिक ऊर्जा को चार्ज करने लगता है. 

फलस्वरूप इसका लाभ आपको सम्मोहन वशीकरण के साथ आपके बिजनेश-व्यवसाय, पर भी लाभ मिलता है और सामजिक, पारिवारिक, राजनैतिक विषयों में भी लाभ देता  है. क्योंकि  महा वशीकरण सिद्ध कवच वैज्ञानिक और आध्यात्मिक रितियों से निर्माण संभव हुआ है. फलस्वरूप इसके द्वारा किसी भी पुरुष स्त्री, बच्चा बुड्ढ़ा, खुद ब खुद आपसे आकर्षित सम्मोहित होते रहते हैं. आप जिनके बारे में विचारते हैं उसकी तरफ से पहल होने की प्रगाढ़ सम्भावना बनने लगती है. 

आपकी तरफ उसका झुकाव बढ़ता ही जाता है. और वह आपसे चिपकते जाने में ही शान्ति महसूस करता है. महा वशीकरण सिद्ध कवच को धारण किये  हुए जब आप किसी से वार्ता करते हैं तो आप उस पर भारी पड़ने लग जाते है और मजबूरन उसे आपकी बात माननी ही पड़ती  है. किसी भी दुश्मन विरोधी पर आपकी नजर पड़ती ही वह ठंडा पड़ जाता है और आपसे मित्रवत व्यवहार करने को विवस होता है. आप जिस कार्य क्षेत्र से जुड़े हैं, उसकी व्यर्थ वाधा, रुकावटें ख़त्म करके आपको सफलता का मार्ग दिखाता है. 

क्योंकि दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है. आपकी सोंच में दम हो, इरादों  में संकल्प हो तो आपको सफल होने से कोई माई का लाल नहीं रोक सकता. अतः आपकी स्थाई  और गैर स्थाई समस्याओं को देखते हुए इस अष्टधातु निर्मित पारद और विशेष रत्नों से जड़ित करामाती महावशीकरण सिद्ध कवच का निर्माण संभव हुआ है और इसे श्रेष्ठ नक्षत्र में सिद्ध कर आपके हित में इसे अद्भुत औजार बना दिया गया है. 

अतः प्राचीन ग्रन्थ शास्त्रों के अनुसार अष्टधातु निर्मित इस कवच को ऋषि मुनियों ने भी जीवन को सफल सुखी और कार्य सिद्ध के लिए उचित उपाय बताया है. इस वशीकरण कवच के धारण से अंदर के विकार और नकारात्मक तत्त्व छिन्न भिन्न हो जाते हैं और आप पॉजिटिव सोंच के मालिक बन जाते हैं. इसी कारण आपके मुख मंडल पर कोई दिव्य आकर्षण खिल खिल जाती है. और उसी आकर्षण में सम्मोहित होकर पुरुष या कोई भी स्त्री आपसे बातचीत करके अथवा आपके बारे में विचार करके प्रसन्न हो बैठते है. 

इसके धारण से दुष्ट आत्माएं और तंत्र मन्त्र का भय या आकस्मिक दुर्घटनाओं की शंका भी ख़त्म हो जाती है. अतः इसे आजमाने के लिए नहीं, बल्कि इसका भरपूर लाभ प्राप्त करने का दृढ विचार करते हुए शुक्र या सोमवार के दिन ११:४५ बजे दिन में ११ बार इस मन्त्र का शुद्ध उच्चारण ( मन्त्र - ॐ खं खीं खें नमः ) करके गले में धारण करके आश्चर्यजनक लाभ प्राप्त करें. 

नोट - इस सम्बन्ध में किसी भी तरह की अन्य जानकारी के लिए फोन कर सकते हैं.  9565120423

नोट - हमारे बहुत से शुभचिंतको की सलाह और मांग पर घर बैठे वैज्ञानिक तकनीक से सम्मोहन शिक्षा का 30 से 45 दिनों का कोर्स पैकेज बनाया गया है जिसे आप अपने स्थान से ही हमारे मार्ग निर्देशन में सिख समझकर जीवन को अद्भुत बना सकते हैं. दुनिया में बहुत कुछ कर सकते हैं. और. दरअसल सम्मोहन, वशीकरण, टेलीपैथी ओर चक्र जागरण आदि ये सभी एक दूसरे से जुड़ा हुआ विषय है. सम्मोहन अभ्यास सही विधि और समुचित तरीके से हो, नेत्रों को किसी प्रकार का नुकशान न हो, हमारा मार्ग दर्शन आपको मिलता रहेगा. अतः आप दुनिया को हैरत में डालने वाला सम्मोहन शिक्षा प्राप्त करना चाह्ते हैं तो हमारे नम्बर पर फ़ोन कर सकते हैं. 
- अशोक भैया, 9565120423 गोरखपुर, ऋषिकेश, हरिद्वार, दिल्ली और मऊ  
हमारे फेसबुक से जुड़कर कभी भी अपनी समस्याओं के समाधान प्राप्त करें. 
किसी भी जानकारी के लिए फोन करें या व्हाट्सएप पर मैसेज करें। आपका सहयोग किया जाएगा।